केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने अस्पतालों का किया दौरा, मरीजों से अच्छा बर्ताव करने के दिए निर्देश
Union Joint Health Secretary भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव डॉ.मनश्वी कुमार ने शनिवार को बिलासपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त सचिव जिला अस्पताल और राजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी गए. इस दौरान सभी वार्डों का दौरा भी किया.hospitals of Bilaspur
बिलासपुर : भारत सरकार की संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मनश्वी ने पंजीयन कक्ष का जायजा लिया. मनश्वी ने गांधी चौक से इलाज कराने आए एक मरीज से पंजीयन के लिए आभा एप के संबंध में जानकारी ली.उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. तभी मरीज का सरकारी अस्पताल के प्रति सोच बदलेगी और वह सरकारी अस्पताल में ही इलाज कराएगा.अस्पताल में मरीज ऐसे भी परेशान हालात में आते हैं.
निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने वार्डों में मरीजों का हाल-चाल जाना और इलाज के विषय में जानकारी ली. केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने मरीज को दिए जाने वाली सुविधा और उनके बेहतर इलाज के विषय में अस्पताल प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन करने और मरीजों को निशुल्क बेहतर उपचार मिले इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को प्रयास करने की बात कही है.
अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ स्टाफ सहित डॉक्टर अच्छा व्यवहार करें, तभी वह इलाज के लिए आएंगे.वैसे ही परेशान हालत में मरीज अस्पताल आते हैं और उनके साथ व्यवहार अच्छा नहीं होगा तो वह आना बंद कर देंगे. मनश्वी कुमार ,केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव
ओपीडी की भी ली जानकारी :केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव मनश्वी कुमार ने मरीजों के अस्पताल में आने से लेकर जाने तक की पूरी प्रक्रिया को समझा. अस्पताल में नियमित साफ- सफाई करने के निर्देश भी दिए हैं. संयुक्त सचिव ने डायलिसिस कक्ष, आयुष्मान कार्ड, पंजीयन केंद्र, 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल का भी जायजा लिया. दवा वितरण केंद्र पर पहुंचकर दवा वितरण भंडार कक्ष का गहन निरीक्षण, उपलब्ध दवाओं की बारीकी से जांच की
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंची :संयुक्त सचिव नेराजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया. यहां ओपीडी काउंटर पर प्रभारी से जानकारी ली, पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया, प्रसव वार्ड, प्रसव कक्ष, इंजेक्शन, ड्रेसिंग कक्ष, औषधि कक्ष, ओपीडी महिला कक्ष, नर्सेस ड्यूटी कक्ष, ओ.पी.डी. पुरुष कक्ष, पुरुष वार्ड, नेत्र जांच कक्ष, वैक्सीन भंडार कक्ष, टीकाकरण, परामर्श कक्ष, सहित पूरे परिसर का जायजा लिया. मरीजों के लिए वेटिंग रूम में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए एलईडी टीवी लगाने को भी कहा है.