बिलासपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए. 12वीं का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत रहा. बिलासपुर की तन्नु यादव ने प्रदेश में 12वीं में 96.60 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
तन्नु यादव कहती हैं कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं. हॉस्टल में रहने वाली दोस्तों के साथ भी ग्रुप स्टडी करती थीं. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और शिक्षकों को दिया है. तन्नु ने बताया कि जब वह 10वीं क्लास में थी, तब भी वह टॉप 10 में थीं. तन्नु बताती हैं कि उन्होंने NEET का एग्जाम दिया है. वो डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
प्रदेश में इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है.
- 12वीं में प्रथम स्थान- टिकेश वैष्णव, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली, 97.80%
- 12वीं में द्वितीय स्थान- श्रेया अग्रवाल, देशबंधु स्कूल, रायपुर 97%
- 12वीं में तृतीय स्थान- तन्नु यादव, उसलापुर, 96.60 %