छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर: BMO निखलेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच

तखतपुर के बीएमओ की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग बीएमओ के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा है.

Takhatpur BMO found Corona Positive
तखतपुर बीएमओ

By

Published : Oct 5, 2020, 3:07 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर बीएमओ निखलेश गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएमओ के पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग अब बीएमओ के कॉन्टेक्ट में आए डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का टेस्ट कराने की तैयारी में है.

पढ़ें- तखतपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की कोरोना से मौत

तखतपुर बीएमओ निखलेश गुप्ता पांच दिनों तक घर पर क्वॉरेंटाइन थे, जिसके बाद उन्होंने सिम्स में आरटीपीसीआर के लिए सैंपल दिया था. बीएमओ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग अब कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने में जुट गया है. बीएमओ ने अपने संपर्क में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. तखतपुर से जुड़े सरकारी कर्मचारी में किसी अधिकारी के पॉजिटिव होने का यह दूसरा मामला है. पूर्व में तखतपुर तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

रविवार को हुई थी व्यवसायी की मौत

तखतपुर में कोरोना संक्रमण से प्रतिष्ठित व्यापारी की रविवार को मौत हो गई थी. क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से ये पांचवीं मौत है. व्यवसायी को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई कोरोना संक्रमण की वजह से परिवार के सामने उनके शव को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया है. नगर के हर वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील कर रहा है. बता दें कि बिलासपुर जिले में अब तक कोरोना के 8 हजार से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. अब तक 81 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार के पार हो चुकी है. इसके साथ ही 1045 लोग काल के गाल में समा गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details