छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: भगवान भरोसे बिलासपुर की सुरक्षा, 1600 लोगों पर एक पुलिसकर्मी

बिलासपुर: प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर पर खतरा मंडरा रहा है. सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन हकिकत यहीं है. जिले के 17 लाख की आबादी महज एक हजार 51 पुलिसकर्मियों के भरोसे है. औसतन एक हजार 6 सौ व्यक्ति की सुरक्षा एक पुलिसकर्मी के हाथों में है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, आप कितने सुरक्षित हैं.

By

Published : Feb 27, 2019, 2:38 PM IST

समीक्षा बैठक करते एसपी

शहर और जिले भर के तकरीबन 17 लाख की आबादी की सुरक्षा महज 1 हजार 51 पुलिसकर्मियों के जिम्मे है. जिले के 20 थानों और 4 पुलिस चौकियों में महज 1051 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. एक औसत आंकड़े की बात करें तो लगभग 16 सौ व्यक्तियों की सुरक्षा मात्र 1 पुलिस के भरोसे है.

जिले में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के पद खाली हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की सुरक्षा की गारंटी लेनेवाली जिले की पुलिस जब खुद आंकड़ों में बेहद कम है, तो सुरक्षा के उनके दावों का क्या हाल होगा. वहीं पुलिस अधिकारियों की मानें तो पीएचक्यू को 300 सुरक्षा बलों के तत्काल आवश्यकता की लिखित जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन दिए गए प्रस्ताव पर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details