बिलासपुर:बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के जयराम नगर और लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य (SECR canceled passenger trains due to maintenance) किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने लगभग 20 यात्री ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. वहीं 9 यात्री ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. यह कार्य जयराम नगर स्टेशन में 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक और लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक किया (maintenance work in Bilaspur Railway Division) जाएगा. इस दौरान कुछ गाड़ियों को रद्द और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों को उनके समय अनुसार उनका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. SECR canceled passenger trains
20 ट्रेनों को किया गया रद्द
- दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 नवम्बर 2022 को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 15 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 नवम्बर 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 13 नवम्बर 2022 को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 14 नवम्बर 2022 को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 16 नवम्बर 2022 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 नवम्बर 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 13 नवम्बर 2022 को पटना से छूटने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 13 एवं 14 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 से 17 नवम्बर 2022 तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 से 17 नवम्बर 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.