छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच महामाया मंदिर ट्रस्ट कर रहा जनसेवा, लोगों तक पहुंचा रहा खाना

लॉकडाउन को देखते हुए रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट लगातार जरुरतमंदों की मदद कर रहा है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरुरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

ratanpur-mandir-trust-helping-needy-people-in-ockdown
महामाया मंदिर ट्रस्ट कर रहा गरीबों की मदद

By

Published : May 9, 2020, 6:36 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:07 PM IST

बिलासपुर: लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के बीच भले ही मंदिरों के पट बंद हो, लेकिन इस बीच रतनपुर स्थित महामाया मंदिर प्रशासन की ओर से सामाजिक कार्यों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से रतनपुर नगर के जरूरतमंदों को रोज समय-समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है और मंदिर के भरोसे अपना गुजर बसर करने वालों के खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. साथ ही नगरीय क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों तक भी भोजन पहुंचाया जा रहा है और अपने-अपने घर जाने वालों के लिए भी फूड पैकेट की व्यवस्था की जा रही है.

महामाया मंदिर ट्रस्ट कर रहा गरीबों की मदद

करोड़ों का राजस्व प्राप्त करनेवाले महामाया मंदिर ट्रस्ट में इन दिनों लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं. इस वजह से मंदिर में कुछ चढ़ावा भी नहीं आ रहा है. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट में रखी जमा पूंजी से ही जरूरतमंदों की जरूरत पूरी की जा रही है.

गरीबों के लिए खाने का इंतजाम

बता दें कि महामाया मंदिर ट्रस्ट सामाजिक कार्य करता आ रहा है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह और तमाम सामाजिक कार्य किया जाता है. मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि 'मंदिर के आस-पास के लोग भूखे न सोएं इसलिए ऐसे जरुरतमंदों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

मंदिर प्रशासन कर रहा मदद

एक तरफ जहां कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है, वहीं मंदिर प्रशासन जरुरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहा है. मंदिर के पैसों से लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details