बिलासपुर:बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र के मोपका इलाके में चौकाने वाला मामला सामने आया है. मामूली बात को लेकर एकेडमी के प्रिंसिपल ने छात्र की स्टंप से जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र ने सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:Raipur Crime News: रायपुर में ऑटो चालक की हत्या, पहचान छिपाने चेहरे पर डाला एसिड
दरअसल पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित मोपका इलाके का है, जहां प्रयास एकेडमी है. हॉस्टल का भी संचालन होता है. उस एकेडमी मे पंडरिया का रहने वाला भूयांस जयसवाल कक्षा 11वीं का छात्र है. शुक्रवार की रात तकरीबन रात 12 बजे भूयांस अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद दोस्तों के साथ बर्थडे माना कर अपने कमरे में वापस चले गए. भूयांस भी अपने कमरे में जाकर पढ़ने लग गया.
तभी किसी छात्र ने प्रिंसिपल की रूम का दरवाजा खटखटा कर चले गया. जिससे बौखला कर प्रिंसिपल राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने छात्र भोयांस जायसवाल के कमरे में जाकर डांटने लगा और छात्र को स्टंप से जमकर पिटाई कर दिया. इस दौरान छात्र किसी दुसरे के द्वारा दरवाजा खटखटाने की बात बार बार प्रिंसिपल से करता रहा. लेकिन उसने उसकी एक भी नहीं सुनी. पिटाई से छात्र के हाथ पैर में काफी चोटें आई है. साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया.इस पूरे मामले पर छात्र के भाई ने सरकंडा थाना में प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है.
सरकंडा थाना प्रभारी ने कहा कि छात्र की पिटाई के मामले में शिकायत मिली है. प्रचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल छात्र भूयांस का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत ठीक बताया जा रहा है.