बिलासपुर : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में समर्थन और विरोध का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ में भी CAA को लेकर पक्ष और विपक्ष में सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में इस कानून को लागू नहीं होने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस कानून को हर हाल में लागू होने की बात कह रही है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि संघीय ढांचे में कोई भी कानून, जो देश में लागू होगा वो प्रदेश में भी लागू जरूर होगा. हमारा संविधान मजबूत और लचीला दोनों है. इस कानून में कुछ भी ऐसा नहीं है जो जनता के हित में नहीं है. उन्होंने इस कानून को लेकर आने वाले दिनों में जनता से समर्थन मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कांग्रेस को कड़ा रुख अपनाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.