छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: भालू के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

बिलासपुर के बेलगहना वन परिक्षेत्र के भनवारटक खोंगसरा मुख्य मार्ग पर भालू के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. भालू के हमले के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

one-death-due-to-bear-attack-in-bilaspur
भालू के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

By

Published : Dec 22, 2020, 8:56 PM IST

बिलासपुर: बेलगहना वन परिक्षेत्र के भनवारटक खोंगसरा मुख्य मार्ग पर भालू के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. भालू के हमले के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं क्षेत्र में भालू के होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

पूरा मामला बेलगहना वन परिक्षेत्र के भनवारटक से खोंगसरा पहुंचमार्ग के मसियारी घाट का है, जहां पर पैदल जा रहे बुजुर्ग के ऊपर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से बुजुर्ग को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पेण्ड्रा के जिला अस्पताल 108 संजीवनी लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

जंगल में छोड़ा गया भालू लौटा वापस, हादसे में बाइक के नीचे दबा, रेस्क्यू की तैयारी

ग्रामीणों की मानें तो इस घटना के बाद काफी देर तक भालू सड़क पर ही मौजूद था. वहीं ग्रामीण ये भी कह रहे हैं कि भालू अभी भी क्षेत्र में ही मौजूद है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल, वन विभाग की टीम भी मौके पर है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं अभी तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details