राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा बिलासपुर: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा शुक्रवार को बिलासपुर पहुंची. बिलासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान रेखा शर्मा ने कहा कि "देश में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर है. छत्तीसगढ़ में महिलाएं अपने अधिकारों के मामले में जागरूक नहीं हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के हालात सही नहीं हैं. सबसे अधिक अत्याचार की शिकायत यूपी और दिल्ली से मिलती है, लेकिन यहां की महिलाएं जागरूक हैं."
बघेल सरकार पर साधा निशाना: रेखा शर्मा ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "यहां कम उम्र में शादी करवाने की शिकायत मिली है. ऐसा लगता है जैसे कोई टारगेट के तहत ऐसा कर रहा है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति सही नहीं है. यहां महिलाओं की आवाज दबायी जा रही है."
जागरूक हैं यूपी और दिल्ली की महिलाएं: महिलाओं की स्थिति और उनके अधिकारों को लेकर उन्होंने कहा कि," वो देश के सभी राज्यो में जाती हैं और महिलाओं से जुड़ी सस्याओं को देखती हैं. उनकी समस्याओं को ठीक करने का प्रयास करती हैं. दिल्ली और यूपी में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं की सबसे अधिक शिकायतें मिलती है, जिससे लगता है कि इन राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन यहां की महिलाएं शिकायत के लिए आगे आ रही हैं."
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh High Court: हाई कोर्ट में फिर पेश नहीं हुए स्कूल शिक्षा सचिव, 5 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
महिलाओं की स्थिति नहीं है ठीक:बिलासपुर प्रवास पर पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में महिलाएं अधिकारों के प्रति कम जागरूक हैं, जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलता है. छत्तीसगढ़ में टारगेट बनाकर बच्चियों की शादी करवायी जा रही है, जो उचित नहीं है. यहां गुमराह कर दो अलग-अलग धर्मों में शादी करवाने की शिकायत भी सामने आई है. यहां 16 लाख से अधिक पीएम आवास योजना के तहत मकान आवंटन बचा हुआ है. आवास न होने से महिलाएं अधिक प्रताड़ित होती हैं."