छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजीत जोगी मेरे प्रेरणास्त्रोत, भूपेश नहीं हैं आज्ञाकारी बेटा : नंदकुमार बघेल

नंद कुमार बघेल ने अपने बयानों से एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने अजीत जोगी को प्रेरणास्रोत बताया तो भूपेश को कहा वो आज्ञाकारी बेटा नहीं है.

नंद कुमार बघेल
नंद कुमार बघेल

By

Published : Dec 14, 2019, 11:37 PM IST

बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए पेंड्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे बयान दिए, जो उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में है. अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस नंदकुमार ने राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अयोध्या राम मंदिर का पुजारी किसी ओबीसी को बनाने पर जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने भूपेश बघेल को आदर्शकारी बेटा मानने से इंकार किया है.

नंद कुमार बघेल का बयान

दरअसल, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. पेंड्रा पहुंचे नंद कुमार बघेल ने प्रत्याशी का प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के गठन की बात कही. नंद कुमार ने आने वाले दिनों में यूपी, बिहार में पार्टी के विस्तार के लिए दौरा करने की बात भी कही है. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस को छोड़कर सोम पार्टी अस्तित्व में आएगी.

'ब्राह्मण ठाकुरों के खिलाफ हम काम कर रहे'
उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस ब्राह्मण और ठाकुर को नहीं छोड़ेगी तब तक हम कांग्रेसी से दूरी बनाएंगे. नगर पंचायत चुनाव में ब्राह्मण ठाकुरों के खिलाफ हम काम कर रहे हैं, उनको हराना है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और ठाकुरों को छोड़कर वोट दीजिए.

'भूपेश बघेल आज्ञाकारी बेटा नहीं'
वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या बेटे के खिलाफ बगावत करेंगे, तो उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल मेरा बेटा है, लेकिन वह आज्ञाकारी बेटा नहीं है. अजीत जोगी के प्रदेश में राजनीतिक भविष्य पर बघेल ने उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि अजीत जोगी मेरे प्रेरणास्रोत हैं, जिस गरीब तबके से संघर्ष के बाद निकल कर सामने आए हैं. वह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details