छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: जानलेवा हमले और तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार, कई महीनों से था फरार

जानलेवा हमला और गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

bilaspur news
आरोपी

By

Published : Jul 10, 2020, 3:47 PM IST

बिलासपुर : गौरेला थाना में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया गया था, केस दर्ज होने के बाद से ही वारदात में का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना गौरेला थानाक्षेत्र की है, जहां 21 मई 2020 को गौरेला के रहने वाले प्रशांत गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. प्रशांत गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि, आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसकी गाड़ी तोड़फोड़ भी की थी. केस दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, जिसके बाद अब जा कर पुलिस को सफलता मिली है.

पढ़ें : कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

आरोपी चंद्रिका पुलिस के गिरफ्त में

इस मामले में मुख्य आरोपी चंद्रिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली कि प्रकरण में फरार आरोपी चंद्रिका प्रसाद गुर्जर धनौली गांव में देखा गया है, जानकारी मिलने पर थाना गौरेला की टीम मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अन्य आरोपी की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

वहीं इस केस में अन्य आरोपी अजय तिवारी, रजनीश तिवारी, मिथलेश गुर्जर, रोहणी गुर्जर की गिरफ्तारी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे. फिलहाल पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details