गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और पूछा है कि वे मरवाही की जनता को बताएं कि जोगी की जाति क्या है. दरअसल मरवाही में आने वाले 3 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार और विपक्षी पार्टी भाजपा सहित कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन 20 सालों तक मरवाही में राजनीति करने वाला जोगी परिवार इस बार चुनाव मैदान में नहीं है. इधर आज सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए मरवाही पहुंच रहे हैं.
अमित जोगी ने सीएम बघेल को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि वे उपचुनाव में प्रचार के लिए मरवाही क्षेत्र में सीएम का स्वागत करते हैं और एक ही प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा रखते हैं कि उनके पिता अजीत जोगी 17 सालों तक कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, फिर उनकी जाति को लेकर ऐसा रवैया क्यों. अमित जोगी ने आगे कहा कि उनके पिता रायगढ़ आदिवासी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे और मरवाही आदिवासी सीट से अपने स्वर्गवास तक विधायक रहे. अमित ने कहा कि वे भी मरवाही सीट से 2013 से 2018 तक विधायक रहे हैं, लेकिन सीएम की गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने उनका जाति प्रमाण पत्र यह कहकर निरस्त कर दिया कि उनका परिवार आदिवासी नहीं है.
पढ़ें:रमन सिंह ने किया मरवाही में जीत का दावा, बोले- अमित और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया