छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, 27 हजार परीक्षार्थी शामिल

chhattisgarh board exam 2022 : छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. बिलासपुर के सभी केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से हो रही हैं.

chhattisgarh board exam 2022
बिलासपुर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू

By

Published : Mar 3, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 1:12 PM IST

बिलासपुर :जिले में कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल अब (chhattisgarh board exam 2022) ऑफलाइन एक्जाम ले रहा है. बुधवार को 12वीं की परीक्षा के बाद गुरुवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई.

बिलासुपर में 10वीं के लिए बनाए गए 4044 परीक्षा केंद्र
पिछले दो सालों में कोरोना के संक्रमण की वजह से ऑफलाइन परीक्षा स्थगित रही. ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही थी. गुरुवार को 10वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की शुरुआत हुई है. जिले में 10वीं के 27 हजार 200 विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है. इसके लिए 4044 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. गुरुवार को 10 वीं के छात्रों का हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षा थी. कोविड काल के संक्रमण के बाद परीक्षा केंद्रों में खास तौर पर कोविड गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई थी.

बालोद जिला प्रशासन का नवाचार : 12वीं में 85% अंक लाने वालों को जेईई नीट की फ्री कोचिंग क्लास

बच्चों के लिए बनाए गए हैं होम सेंटर्स
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों के एक्जाम सेंटर्स नहीं बदले हैं. जो बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उसी स्कूल को उनका सेंटर बनाया गया है. इस व्यवस्था से जहां बच्चे टेंशन फ्री होकर एक्जाम देंगे, वहीं स्कूल प्रबंधन को भी किसी तरह की समस्या का डर नहीं रहेगा. इस बार भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता की अलग-अलग टीम बनाई है. यह टीम स्कूलों में जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर जांच कर रही है. साथ ही स्कूल में जिन टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है, वे भी अन्य स्कूलों से हैं. वहीं सभी सेंटर्स में एक्जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details