बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला सामने आया है. प्रार्थी रमेश वस्त्रकार ने 13 अगस्त को मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में प्रार्थी ने अपने बेटे आशीष वस्त्रकार को अपहरण करना बताया था, जिसमें रमेश अनुराग तिवारी और उसके कुछ अन्य दोस्तों पर बेटे को भानेसर से अगवा करने का आरोप लगाया है. अपहरण कर मारपीट किए जाने की सूचना पर मस्तूरी पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी गई थी. पुलिस ने चार अपहरण और मारपीट करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मस्तूरी पुलिस ने पूरे मामले की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत एक जांच टीम गठित करने कर आरोपियों की पतासाजी के निर्देश दिए. उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय और मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई. पुलिस की दोनों टीम आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. इसी बीच पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपी अगवा किए गए युवक को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी के पास छोड़कर भाग निकले.
साइबर सेल की टीम को किया गया सक्रिया