बिलासपुर:रतनपुर की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का संगीन आरोप लगाया है. बिलासपुर एसपी ने इस मामले में संबधित थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. पीड़िता की शिकायत लेकर सोमवार को बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय एसपी से मिलने पहुंचे थे.
पूर्व नपा अध्यक्ष ने की दहेज प्रताड़ना की शिकायत एसपी ऑफिस में शिकायत
इस पूरे मामले की जानकारी को सबसे पहले पीड़िता ने विधायक को दी. विधायक खुद पीड़िता को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी प्रशांत अग्रवाल से मामले की शिकायत की. एसपी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
पूर्व नपा अध्यक्ष ने की दहेज प्रताड़ना की शिकायत
बता दें कि रतनपुर नपा के पूर्व अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी की शिकायत है कि उसके ससुरालवाले लगातार दहेज प्रताड़ना के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता के मुताबिक उसके ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट भी किया और घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक ससुरालवालों ने उसकी छोटी बच्ची को भी अपने कब्जे में रख लिया है.
'समाधान' से समाधान: दहेज प्रताड़ना केस में FIR दर्ज न करने पर TI सस्पेंड
विधायक शैलेष पांडेय ने एसपी से की मुलाकात
इस पूरे मामले में पीड़िता ने संबंधित उरगा थाने में शिकायत की तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद वे बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय से मदद मांगने पहुंची. विधायक पांडेय ने कहा कि इस मामले में एसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.