छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पहली बैठक खत्म

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति सदस्य उपस्थित मौजूद रहे. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.

BJP Minority Front meeting
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक

By

Published : Mar 22, 2021, 3:07 PM IST

बिलासपुर:भाजपा कार्यालय करबला में अल्पसंख्यक मोर्चा की पहली बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सभी सदस्यों को कोविड 19 वैक्सीन लगाने के लिए निर्देशित किया गया.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैय्यद मकबुल अली ने कहा कि मंडल और मोर्चा के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. सभी को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन निशुल्क दी जा रही है. बैठक में नई टीम की गविविधियों को लेकर भी चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं छोड़ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

वैक्सीन को लेकर कर रहे जागरूक

सैय्यद मकबुल ने कहा की भले ही हमारी टीम नई है, लेकिन इसमें पुराने अनुभवी लोग शामिल हैं. जिनसे सभी को मार्गदर्शन मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी नई टीम में भी उर्जा और जोश की कमी नहीं है. पर्टी की सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया जा रहा है. अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details