छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire In Bilaspur: एक के बाद एक 3 घरों में भीषण आग से अफरातफरी, बमुश्किल लोगों ने ऐसे बचाई जान

Bilaspur News गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. बीती रात बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में भीषण आग लग गई. एक के बाद एक 3 मकान आग की चपेट में आ गए. तीनों घरों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. घर में किसी के ना रहने के कारण तीन घरों के परिवार के लोग जिंदा बच गए.

Fire In Bilaspur
बिलासपुर में आगजनी

By

Published : Jun 15, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 1:27 PM IST

बिलासपुर में आग की घटना

बिलासपुर:भीषण गर्मी में लगातार एक के बाद एक आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों बिलासपुर के तेलीपारा और बुधवारी बाजार में आगजनी के बाद अब पचपेड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वाकारी गांव में बीती रात आग लगने से तीन मकान जलकर खाक हो गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और देर रात आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों घरों का पूरा सामान जल चुका था. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

तीन घरों में लगी भीषण आग: आग लगने की ये घटना धुर्वाकारी गांव की है. यहां के रहने वाले नंदू घृतलहरे के घर में ही पहले आग लगी थी. जो बाद में दूसरे घरों में फैली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बुधवार को नंदू धृतलहरे के पड़ोसी के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमे उसके परिवार के सभी लोग शामिल होने गये हुए थे. इसी दौरान रात करीब 9:30 बजे नंदू घृतलहरे घर पर ही था. उसे घर में अचानक धुआं निकलते दिखाई दिया. तुरंत वह घर से बाहर निकला और आसपास के लोगों को घर से धुआं निकलने के बारे में बताया. पड़ोसियों के साथ घर वापस पहुंचते के दौरान ही घर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

Truck Hit Bike Rider: धमतरी में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले
Narayanpur Fire: दुकानों में लगी भीषण आग, कई गाड़ियों को भी नुकसान
कुशीनगर में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत

तीन घरों का सामान जलकर राख:नंदू और गांव के दूसरे लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही चली गई. धीरे धीरे आग पड़ोस के दो घरों में भी फैलने लगी. परिवार और गांव वाले बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन घर में रखा इलेक्ट्रिक सामान, गैस सिलेंडर के कारण आग और फैल गई. फायर ब्रिगेड़ को आग लगने की सूचना दी गई.

देर रात आग पर पाया काबू: सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक तीनों घरों में फैली आग में घर का सारा सामान, इलेक्ट्रिक आयटम और दूसरा सारा सामान जलकर खाक हो गया. तीन घरों में फैलने से आग इतनी भयानक हो गई थी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में घंटों लग गए. देर रात आग पर काबू पाया गया. आग में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन घरवालों का सारा सामान और पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई.

Last Updated : Jun 15, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details