बिलासपुर:भीषण गर्मी में लगातार एक के बाद एक आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों बिलासपुर के तेलीपारा और बुधवारी बाजार में आगजनी के बाद अब पचपेड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वाकारी गांव में बीती रात आग लगने से तीन मकान जलकर खाक हो गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और देर रात आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों घरों का पूरा सामान जल चुका था. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
तीन घरों में लगी भीषण आग: आग लगने की ये घटना धुर्वाकारी गांव की है. यहां के रहने वाले नंदू घृतलहरे के घर में ही पहले आग लगी थी. जो बाद में दूसरे घरों में फैली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बुधवार को नंदू धृतलहरे के पड़ोसी के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमे उसके परिवार के सभी लोग शामिल होने गये हुए थे. इसी दौरान रात करीब 9:30 बजे नंदू घृतलहरे घर पर ही था. उसे घर में अचानक धुआं निकलते दिखाई दिया. तुरंत वह घर से बाहर निकला और आसपास के लोगों को घर से धुआं निकलने के बारे में बताया. पड़ोसियों के साथ घर वापस पहुंचते के दौरान ही घर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.