छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में खुद को आग लगाकर थाना पहुंचे युवक की इलाज के दौरान मौत

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में खुद को आग लगाकर घुसने वाले युवक समीर खान की रायपुर के मेकाहारा में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिलासपुर का सिविल लाइन थाना
युवक की मौत

By

Published : Feb 9, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 11:21 AM IST

बिलासपुर: तालापारा क्षेत्र निवासी युवक समीर खान खुद को आग लगाकर सिविल लाइन थाने पहुंचा था. उसे गंभीर हालत में सिविल लाइन पुलिस ने सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बाद में युवक का रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया.

युवक की मौत

1 और 2 फरवरी की दरमियानी रात को यह घटना हुई थी. इस मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था इस मामले में करवाई करते हुए एसएसपी ने सिविल लाइन टीआई सनिप रात्रे को हटाकर उन्हें तारबाहर थाना भेज दिया.

टीआई सनिप रात्रे का स्पष्टिकरण जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं होने पर टीआई को हटाकर उनकी जगह तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता को लाया गया है. एसएसपी पारुल माथुर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बीते 1 फरवरी की रात तालापारा निवासी युवक समीर खान खुद पर आग लगाकर सिविल लाइन थाने में घुस गया था. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर गंभीर हालत में समीर को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां से समीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर कर दिया गया. जहां आज इलाज के दौरान समीर की मौत हो गई. इधर युवक की मौत के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन टीआई को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. उनका स्थानांतरण तारबाहर कर दिया गया है, वहीं निरीक्षक जेपी गुप्ता को सिविल लाइन थाने का टीआई बनाया गया है. SSP पारुल माथुर ने बताया कि, घटना के बाद टीआई से स्पष्टीकरण मांगा गया था. जिसके बाद आज उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं SSP ने बताया कि, पहले भी युवक आत्महत्या की कोशिश कर चुका है. युवक के खिलाफ अलग अलग कई थानों में शिकायत भी दर्ज हैं

Last Updated : Feb 10, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details