छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुटबाजी! मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो कांग्रेस नेता ने SDM को सुनाई खरी-खोटी

अरपा महोत्सव में एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई है. स्टेज पर कुर्सी नहीं मिलने से कांग्रेस जिला अध्यक्ष भड़क गए और SDM को खरी-खोटी सुनाने लगे.

dispute in congress in arpa mahotsava
अरपा महोत्सव में कांग्रेस की गुटबाजी

By

Published : Feb 10, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 12:53 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:नवगाठित जिले में हो रहे अरपा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई. महोत्सव के दौरान मंच पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष को जगह नहीं मिलने से वे नाराज हो गए. कांग्रेस नेता और उनके समर्थक मौके पर ही मरवाही के SDM को खरी-खोटी सुनाने लगे. हालांकि मंच में मौजूद प्रभारी मंत्री के दखल के बाद सभी शांत हुए.

कुर्सी नहीं मिलने से कांग्रेस नेता नाराजा

SDM पर बरसे कांग्रसे जिला अध्यक्ष

दरअसल मंगलवार से जिले में अरपा महोत्सव का आगाज हुआ. जिसके शुभारंभ में प्रदेश के राजस्व व जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल पहुंचे. कार्यक्रम शुरू तो हो गया लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस की गुटबाजी भी उजागर हो गई. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर जगह नहीं मिली. वे अपने समर्थकों के साथ नीचे कुर्सी पर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए. लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ. उन्होंने मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह को अपने पास बुलाया और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे. गुप्ता ने कहा कि जिले के लिए हमने लड़ाई लड़ी और अब स्टेज पर दलबदलू लोगों को बैठा दिया गया है.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने SDM से सवाल तक कर दिया कि किसके कहने पर उन्हें नीचे बैठाया गया है. समारोह में मंच के नीचे बहस होता देख मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मंच से ही उन्हें शांत कराया.

पढ़ें:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना दिवस पर अरपा महोत्सव का शुभारंभ

मंगलवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के स्थापना दिवस पर अरपा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : Feb 10, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details