बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव के पहले पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दो पार्षद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि, 'यह कांग्रेस की संस्कृति रही है. कांग्रेस लोगों को ब्लैकमेल कर अपनी पार्टी में शामिल करवाती है'.
मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने राकेश जलन ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष के साथ 2 पार्षदों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 2 पार्षद कांग्रेस में शामिल
बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बौखलाए हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि 'यह कांग्रेस की संस्कृति है, पहले भी साल 2000 में जब छत्तीसगढ़ बना और कांग्रेस की सरकार बनी तो बहुमत होने के बावजूद हमारे 12 विधायकों को दबाव डालकर दलबदल कराया गया था. यह कांग्रेस की संस्कृति है डरा- धमकाकर अपनी पार्टी में लोगों को शामिल करवाना.'