बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है. हालांकि अब तक चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे वैसे ही मुख्य राजनीतिक दल के नेता गौरेला, पेंड्रा, मरवाही का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा पेंड्रा पहुंचे थे, जहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए.
'भाजपा के लोग करते है शराब की तस्करी'
इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां भाजपा के लोग शराब तस्करी करते है'. मंत्री लखमा ने कहा कि 'पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से शराब छत्तीसगढ़ में आती है, इस लिए हमारी पुलिस दौरा कर अवैध शराब को बरामद कर कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि तेंलगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा से शराब नहीं आती'.
आबकारी मंत्री का विवादित बयान पढ़ें-मंत्री शिव डहरिया के स्वागत कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
मरवाही में कांग्रेस की जीतेगी
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया भी पेंड्रा पहुंचे. जहां पर उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. चर्चा में उन्होंने मरवाही में उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मरवाही हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी'. उन्होंने कहा कि 'पार्टी के लिए चुनाव में कोई चुनौती नहीं हैं'. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गंगाजल वाले बयान पर भी उन्होंने तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'सीएम चौहान को छत्तीसगढ़ पर टिप्पणी देने का कोई अधिकार नहीं हैं'.
'मरवाही में कांग्रेस की जीतेगी' पढ़ें- पेंड्रा में यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा
'मजदूरों को जल्द मिलेगा काम'
श्रम मंत्री डहरिया ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर कहा कि, मजदूरों के स्किल के अनुसार काम दिया जाएगा. उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को प्रवासी मजदूर को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.