छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का जायजा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही कलेक्टर ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Collector and SP inspected the final preparations for Independence Day in Gaurela Pendra Marwahi
कलेक्टर-SP ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Aug 14, 2020, 9:13 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया है. वहीं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गुरुकुल स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी की अंतिम रिहर्सल गुरुवार को कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में की गई.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने अपर कलेक्टर अजीत वसंत ने ध्वजारोहण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण और पुरस्कार वितरण का रिहर्सल किया गया.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

कलेक्टर ने लिया कार्यक्रमों के रिहर्सल का जायजा

कलेक्टर डोमन सिंह ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का जायजा लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान दिया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों और आमंत्रितों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके. इस मौके पर अपर कलेक्टर अजीत बसंत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल, कलेक्टर-SP रहे मौजूद

बता दें कि जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे. वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन ही जिले में गढ़कलेवा भी शुरू किया जाएगा, जिसका संचालन गौरेला की शांभवी महिला स्वसहायता समूह की ओर से किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती

कोरोना वायरस की वजह से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सादगी से मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम में कई तरह की कटौती की गई है. मुख्य समारोह में इस बार सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details