बिलासपुर: रतनपुर नगर के कोरबा भावर रोड पर मौजूद ब्रह्म पर्वत या कका पहाड़ में मकर संक्राति के एक दिन पहले मेले का आयोजन किया गया. मेले में इलाके के बड़ी संख्या के लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी की.
5 सौ सीढ़ियां चढ़ कर कका पहाड़ पर पहुंचे श्रद्धालु, सिद्ध बाबा का किया दर्शन
मकर संक्रांति के एक दिन पहले रतनपुर के कका पहाड़ में मेले का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इस दौरान सिद्ध बाबा के भी दर्शन किए.
सिद्ध बाबा.
मकर संक्रांति के एक दिन पहले कका पहाड़ के सिद्ध मुनि आश्रम में दर्शनार्थी बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान यहां भंडारा का भी आयोजन किया गया. लोगों को यहां खीर-पूड़ी का प्रसाद दिया गया.
जमकर हुई खरीदारी
ग्रामीण इलाके के लोगों में मेला खरीददारी करने का एक अच्छा मौका होता है. इस मेले में भी लोग जमकर खरीदारी करते दिखे. कका पहाड़ में सिद्ध बाबा के दर्शन के लिए करीब 500 सीढ़ियां चढ़ कर श्रद्धालु वहां तक पहुंचे.
Last Updated : Jan 15, 2020, 11:56 AM IST