बिलासपुर : शहर में आगामी 23 जुलाई से 31 जुलाई तक कम्प्लीट लॉकडाउन का एलान हो चुका है. एकबार फिर कोरोना की कड़ी को तोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के देखते हुए दूसरे जिलों की तरह न्यायधानी में भी टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया गया, ताकि फैलते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. ETV भारत ने बढ़ रहे इस संक्रमण को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन से बातचीत की.
बिलासपुर : 23 जुलाई से 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, सावधानी बरतने की जरूरत
बिलासपुर में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है. लॉकडाउन दोबारा करने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन ने कहा कि पिछली बार लॉकडाउन के बीच संक्रमित लोगों की ओर से अधिक लापरवाही बरती गई और नियमों का उल्लंघन किया गया है.
डॉ. महाजन का कहना था कि संक्रमित लोगों की ओर से अधिक लापरवाही बरती गई और नियमों का उल्लंघन किया गया और इसी वजह से बिलासपुर शहर में संक्रमण तेजी से बढ़ता चला गया. अब टोटल लॉकडाउन के माध्यम से इस संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है. CMHO ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोरोना के प्रति जागरूकता में भारी कमी देखी जा रही है, जो वैश्विक महामारी के लिहाज से ठीक नहीं है. लोग लापरवाह बने हुए हैं, उन्हें न खुद की चिंता है और न अपने परिवार की.
पढ़ें :हर बात पर केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लिख रहे हैं पत्र: बृजमोहन अग्रवाल
सरकारी-निजी संस्थान बंद
टोटल लॉकडाउन के दौरान बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र और बिल्हा, बोदरी पंचायत के पूरे क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है. जिस वजह से इन क्षेत्रों में अत्यधिक निगरानी रखी जाएगी. इस बीच सभी सरकारी और निजी संस्थानों को बंद रखा जाएगा. बस, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, होटल और लॉज आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे. आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, राशन दुकान, बैंक, दूध वितरकों के अलावा अन्य अत्यंत आवश्यक सेवाओं को एक निश्चित समय तक खोलने की इजाजत रहेगी. सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम के कल्चर के साथ सम्पादित किया जाएगा.
बिलासपुर कोरोना फैक्ट फाइल
- एक्टिव मरीज 172
- ठीक हुए मरीज 272
- टोटल पॉजिटिव सैम्पल 447
- टोटल निगेटिव सैम्पल 13160