छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की देखभाल करने में पांचवें पायदान पर रहा बिलासपुर

कोरोना मरीजों के फीडबैक के आधार पर सर्वे किया गया था. कोरोना मरीजों की देखभाल के मामले में बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग पांचवे पायदान पर है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई भी दी है.

bilaspur-health-department-is-at-fifth-position-with-75-percent-marks
बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग पांचवे पायदान पर

By

Published : Sep 24, 2020, 8:52 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी की गई सर्वे रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करने और मरीजों के संतुष्टि के मामले में 75 फीसदी अंकों के साथ जिले के स्वास्थ्य विभाग को पांचवां स्थान मिला है. यह सर्वे स्वास्थ्य विभाग ने 7 अगस्त से 21 सितंबर के बीच कराया था. जिसमें कोरोना मरीजों के फीडबैक के आधार पर सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार ने जारी की गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई भी दी है. साथ ही और अधिक प्रयास करने को कहा है. रिपोर्ट में कई मानकों के आधार पर सर्वे किया गया है. रिपोर्ट मरीजों के दिए गए फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है.

पढ़ें:रायपुर की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

रिपोर्ट के मुताबिक स्थान

  • पहले स्थान पर गरियाबंद 83 प्रतिशत
  • कोरिया दूसरे स्थान पर 80 प्रतिशत
  • रायपुर 77 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर
  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिला 76 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर
  • 75 फीसदी अंकों के साथ बिलासपुर पांचवें स्थान पर

इन मानकों के आधार पर तैयार हुई रिपोर्ट

  • डॉक्टर दिन में दो बार विजिट करते हैं कि नहीं.
  • क्या मरीजों का बीपी, बुखार दिन में एक बार जांच किया जाता है अथवा नहीं.
  • क्या समय पर भोजन दिया जा रहा है.
  • भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details