गौरेला पेंड्रा मरवाही: खोडरी में धान बिक्री में फर्जी एंट्री कर पैसा निकालने के आरोप में सात महीने से फरार चल रहे पूर्व कम्प्यूटर ऑपरेटर ने माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपी की तलाश में जीपीएम पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मामले में आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोड़री गांव का है. जहां खाद्य निरीक्षक के द्वारा थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मोहन लाल मरावी और पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार ने 20 किसानों के कुल 1510. 40 क्विंटल धान की कुल राशि 28 लाख 46 हजार 683.20 रुपये का समिति के प्रबंधक मोहनलाल मरावी के आईडी पासवर्ड का उपयोग किया. साथ ही सहमति से दिनेश वस्त्रकार के द्वारा फर्जी ऑनलाइन किया.
जैसे ही मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची. जिसके बाद जांच समिति गठित कर जांच कराई गई. जांच पर मोहन लाल मरावी और दिनेश वस्त्रकार द्वारा फर्जी लेनदेन किया जाना सही पाया गया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर थाना गौरेला में मामला दर्ज किया गया था.