छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी एंट्री कर पैसा निकालने के मामले में फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान बिक्री में फर्जी एंट्री कर पैसा निकालने के मामले में फरार ने आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

absconding accused surrendered in court
फरार आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया

By

Published : Aug 25, 2021, 8:12 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: खोडरी में धान बिक्री में फर्जी एंट्री कर पैसा निकालने के आरोप में सात महीने से फरार चल रहे पूर्व कम्प्यूटर ऑपरेटर ने माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आरोपी की तलाश में जीपीएम पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मामले में आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोड़री गांव का है. जहां खाद्य निरीक्षक के द्वारा थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मोहन लाल मरावी और पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार ने 20 किसानों के कुल 1510. 40 क्विंटल धान की कुल राशि 28 लाख 46 हजार 683.20 रुपये का समिति के प्रबंधक मोहनलाल मरावी के आईडी पासवर्ड का उपयोग किया. साथ ही सहमति से दिनेश वस्त्रकार के द्वारा फर्जी ऑनलाइन किया.

जैसे ही मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची. जिसके बाद जांच समिति गठित कर जांच कराई गई. जांच पर मोहन लाल मरावी और दिनेश वस्त्रकार द्वारा फर्जी लेनदेन किया जाना सही पाया गया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर थाना गौरेला में मामला दर्ज किया गया था.

मुंगेली : रेप के आरोपी बीजेपी पार्षद ने कोर्ट में किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक आरोपी दिनेश वस्त्रकार घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार आरोपी के घर एवं रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दे रही थी. पुलिस के लगातार दबिश देने के कारण आरोपी दिनेश ने बुधवार को माननीय न्यायालय में समर्पण कर दिया. न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी दिनेश वस्त्रकार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है

वहीं मामले में एक और आरोपी लेम्प्स प्रबंधक मोहन लाल मरावी को पहले गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. फिलहाल गौरेला पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details