बिलासपुर: पंजाब से आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक 18 अप्रैल को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. इस बात की जानकारी देने को पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की. राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बिलासपुर में रोड शो करेंगे. इसकी सारी तैयारियां कर ली गई है. आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक के दौरे को लेकर जानकारी दी.
संदीप पाठक का बिलासपुर दौरा बिलासपुर दौरा है खास: पंजाब में आप पार्टी की जीत का श्रेय छत्तीसगढ़ के बेटे संदीप पाठक को दिया जा (Aam Aadmi Party in Chhattisgarh) रहा है. पंजाब की जीत के बाद आप पार्टी अपना पूरा फोकस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करने जा रही है. पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद संदीप पाठक को पंजाब से राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया है. संदीप पाठक का दौरा 18 अप्रैल को बिलासपुर में होने जा रहा है. संदीप पाठक रोड शो के माध्यम से आप पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही पार्टी के सिद्धांतों की जानकारी देंगे.
18 अप्रैल को बिलासपुर में भव्य स्वागत की तैयारी: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बिलासपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान बिलासपुर में बाइक रैली और पद यात्रा के साथ रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है. जिस तरह से पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. उससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव और संगठन के विस्तार को लेकर ट्रेनिंग: रायपुर में प्रेसवार्ता के दौरान आप नेता कोमल हुपेंडी ने बताया कि, 19 अप्रैल को बिलासपुर मैं आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन के विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी की ट्रेनिंग होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोर कमेटी के मेंबर और सभी जिलों के लगभग 60 केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कोमल ने कहा कि हम किसी पार्टी के खिलाफ में नहीं बल्कि गलत सिस्टम और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी पार्टी मजबूत कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जो बदहाल सिस्टम है. इसे सुधारने को हमारी पार्टी काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में हम मजबूती के साथ अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे.हमें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की जनता जरूर हमें मौका देगी.
नए कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे:माना जा रहा है कि, उनकी इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में नए कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता भी लेंगे. आप पार्टी के जिला संयोजक सलीम काजी ने बताया कि आप पार्टी में शामिल होने प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनसे संपर्क किया है. आप से जुड़ने के लिए कई आईएएस और आईपीएस भी उनसे संपर्क कर रहे हैं. साथ ही एक बड़े अखबार के मैनेजिंग डायरेक्टर भी पार्टी की सदस्यता लेंगे.
यह भी पढ़ें:राज्यसभा सांसद संदीप पाठक इस दिन पहुंचेंगे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा हो सकते हैं पाठक:दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप पार्टी अन्य राज्यों की ओर रुख कर (Aam Aadmi Party in Chhattisgarh ) रही है. ऐसे में संदीप पाठक छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की लीडरशिप को संभाल सकते हैं. पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में वे उभरेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा भी हो सकते हैं. आप पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सियासत का नया चेहरा तलाशना शुरू कर दिया है. जिससे संदीप पाठक का ये दौर काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. संदीप पाठक के दौरे को सियासी गलियारों में अहम माना जा रहा है. उनके दौरे से जहां पार्टी मजबूत होगी. वहीं कुछ राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता भी AAP में शामिल हो सकते हैं.