छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह, 3 जजों ने ली स्थायी सदस्यता

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 3 जजों ने स्थायी सदस्यता और एक जज ने बतौर अतिरिक्त जज की शपथ ग्रहण की.

By

Published : May 12, 2020, 11:25 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:54 PM IST

3 judges take oath of permanent membership in High Court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मंगलवार को जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 3 अतिरिक्त जजों को स्थायी सदस्यता दिलाई गई. वहीं एक जस्टिस को बतौर अतिरिक्त जज की शपथ दिलाई गई. सभी जजों को हाईकोर्ट चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन ने शपथ दिलाई.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि जिन जजों की स्थायी नियुक्ति की गई है, उनमें जस्टिस पीपी साहू, जस्टिस गौतम चौरड़िया और जस्टिस रजनी दुबे के नाम शामिल हैं. इन सबके साथ ही जस्टिस विमला सिंह कपूर को बतौर अतिरिक्त जज शपथ दिलाई गई है. इस समारोह में जजों के अलावा महाधिवक्ता, बार काउंसिल के चेयरमैन, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता के एक प्रतिनिधि शामिल हुए.

पढ़ें- बिलासपुर: तबलीगी जमात और कोरोना टेस्ट सेंटर जैसे कई मुद्दों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

हाईकोर्ट के इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने फेस मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. समारोह का समय केवल आधा घंटे का था, जो सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होकर 11 बजे खत्म हो गया.

Last Updated : May 12, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details