छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: धीमी वोटिंग से मतदाता नाराज, मतदान जारी

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखंड में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है.

Voting for Panchayat elections in Bijapur continues
पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी

By

Published : Feb 3, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 8:33 PM IST

बीजापुर:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. इस चुनाव में ग्रामीण पंच, सरपंच और जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं. इस चरण में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखण्ड में ही चुनाव हो रहा है, शेष तीन विकासखंडों में प्रथम और द्वितीय चरण में ही मतदान संपन्न हो चुका है, जिसमें से 675 प्रत्याशी निर्विरोध रूप से चुन लिए गए हैं.

इस चुनाव में 60 ग्राम पंचायतों के 85 मतदान केंद्रों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के कुल 150 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हो चुका है. इस विकासखण्ड के 85 मतदान केंद्रों में से 27 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं, जिन्हें सुरिक्षत जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

मतदाताओं में दिख रही नाराजगी

बता दें कि मतदान के लिए सीआरपीएफ, डीआरजी, सीएएफ और जिला बल के 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है, लेकिन मतदान प्रक्रिया में धीमी गति से होने के कारण मतदाताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details