छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुरः लोड टेस्टिंग के नाम से ब्रिज पर आवागमन बंद, फंसे सैकड़ों वाहन

By

Published : Nov 28, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:12 AM IST

बीजापुर के भोपालपटनम एनएच 63 के तिराहे में इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण किया गया है. इसे लोड टेस्टिंग के नाम पर ब्रिज का निर्माण करने वाली कंपनी ने प्रशासन को सूचना दिए वगैर अघोषित तरीके से आवागमन बंद कर दिया गया है.

Traffic stopped in bridge for loading testing in Bijapur
लोडिंग टेस्टिंग के नाम से ब्रिज पर आवागमन बंद

बीजापुरः भोपालपटनम से गुजरने वाले एनएच-63 के तिराहे के पास इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण किया गया है. इसे पिछले महीने आवागमन के लिए खोल गया था. ब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी ने प्रशासन को सूचना दिए बिना ही अघोषित तरीके से आवागमन बंद कर दिया है.

लोडिंग टेस्टिंग के नाम से ब्रिज पर आवागमन बंद

ब्रिज बंद करने पर जानकारों ने बताया कि ब्रिज पर वेट टेस्टिंग का काम चल रहा है. जिला पंचायत सदस्य बसंत ने बताया कि इसमें लगभग 4 से 5 दिन का समय लगता है, लेकिन कंपनी पुल को लगभग 20 दिनों के लिए बंद करने की बात कह रही है. इस पर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ब्रिज बनने के बाद छत्तीसगढ़ से रेत और गिट्टी का अवैध तरीके अन्य राज्यों में तस्करी किया जा रहा है.

दूरी हुई कम
इंद्रावती नदी पर लंबे समय से चल रहे पुल निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिसे पिछले महीने आवागमन के लिए खोल गया था. इंद्रावती नदी पर बने इस पुल से यात्रियों, व्यापारियों और मरीजों के लिए महाराष्ट्र तेलंगाना की दूरी कम हो गई है. मार्ग में 1 महीने के बाद बैरिकेट्स लगने से सैकड़ों गाड़ियां छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगना फंसी हुई है.

अवैध खनन और तस्करी का मामला
जिला पंचायत के सदस्य ने बताया कि ब्रिज बनने के बाद राज्य से गिट्टी और रेत का अवैध खनन कर महाराष्ट्र में तस्करी किया जा रहा था. इस पर भोपालपटनम के तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए मौके पर गाड़ियों को जब्त किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले से नाराज होकर कंपनी ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ही ब्रिज को लोड टेस्टिंग के नाम पर बंद कर दिया है.

Last Updated : Nov 29, 2019, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details