बीजापुर: लॉकडाउन का शनिवार को 11वां दिन था, जिसका असर जिले के अंदरूनी इलाकों में देखा गया. यहां के मुख्य बाजारों में केवल किराना और मेडिकल राशन दुकान खुल रहे. जरूरतमंद लोगों के घर से एक सदस्य निकल कर आते और रोजमर्रा की चीजें ले जाते. बता दें, अब तक किसी प्रकार की असुविधा देखने को नहीं मिल रही है और पुलिस भी बराबर सेवाएं दे रही है.
बीजापुर: लॉकडाउन का असर, 11वें दिन भी पसरा रहा सन्नाटा - बीजापुर न्यूज
बीजापुर जिले में लॉकडाउन के 11वें दिन भी पूरे सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. यहां सिर्फ किराना और मेडिकल दुकान खुले रहे.
लॉकडाउन के 11वें दिन भी पूरे सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा
जिला मुख्यालय समेत भोपालपट्टनम, आवापल्ली, भैरमग में लॉकडाउन के 11वें दिन पूरा असर देखने को मिला. चौक-चौराहों में जहां हमेशा भीड़ बनी रहती थी. अब यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां केवल जरूरत की चीजें जैसे किराना या सब्जी लेने के लिए घर का एक सदस्य घर से बाहर निकलता है और सारा सामान लेकर जाता है.
वहीं अंदरूनी इलाकों में कई जनप्रत्तिनिधि और युवा वर्ग मास्क फ्री में बांट रहे हैं और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने की समझाइश दे रहे हैं.
Last Updated : Apr 5, 2020, 12:36 PM IST