छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली नेता ने पर्चा जारी कर कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव विकास ने प्रेस नोट जारी कर मौजूद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं कांग्रेस के आश्वासन की याद दिलाई.

By

Published : Mar 16, 2019, 6:06 PM IST

नक्सली नेता ने पर्चा जारी कर कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


बीजापुर: नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव विकास ने एक प्रेस नोट जारी कर मौजूद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नक्सली नेता का आरोप है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सरकार बनने पर जेलों में बंद तमाम निर्दोष ग्रामीणों को रिहा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब कांग्रेस अपने वादे से मुकर रही है.


नक्सली नेता का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने आश्वासन पर कोई पहल नहीं की है. वहीं राज्य के उद्योग मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कहा है कि लखमा ने गोडेलगुड़ा मामले में 8 दिनों के अंदर कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया था लेकिन 3 महीने बाद भी वो वादा पूरा नहीं किया है.


नक्सली नेता ने पर्चा जारी कर आरोप लगाया कि ये सरकार भी पहली सरकार की तर्ज पर काम कर रही है. इसके अलावा साइकल यात्रा को ढकोसला बताते हुए पार्टी के अभियान को दबाने का प्रयास बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details