छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दीपक कर्मा के निधन से बीजापुर-भोपालपट्टनम इलाके में शोक की लहर

By

Published : May 7, 2021, 11:23 AM IST

बस्तर टाइगर दिवंगत महेंद्र कर्मा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के बड़े बेटे दीपक कर्मा का कोरोना से गुरुवार को निधन हो गया. गुरुवार तड़के 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम फरसपाल में किया गया. दीपक कर्मा के निधन से बीजापुर-भोपालपट्टनम में शोक की लहर है.

Deepak Karma
कांग्रेस नेता दीपक कर्मा

बीजापुर:बस्तर टाइगर दिवंगत महेंद्र कर्मा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का गुरूवार को कोरोना से निधन हो गया. दंतेवाड़ा नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष दीपक कर्मा की असमय मौत से जिला मुख्यालय समेत भैरमगढ़ भोपालपट्टनम में शोक की लहर है. महेंद्र कर्मा के परिवार का बीजापुर और भोपालपट्टनम इलाके के लोगों से गहरा सबंध रहा है. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने दीपक कर्मा के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे और पार्टी के लिए बहुत बड़ा क्षति है. उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी श्रध्दांजलि

भोपालपट्टनम-मद्देड क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टी गोवर्धन राव, जिला सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर राव गौतम, रमेश पामभोई, कुशाल खान, हेमन्त तिवारी, कासोजी मनोज, सदु, जनपद उपाध्यक्ष मिच्छा मुत्त्या सहित इलाके के कांग्रेसियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दीपक कर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रध्दांजलि दी.

कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का पार्थिव शरीर गृह ग्राम फरसपाल लाया गया

कांग्रेस नेता दीपक कर्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम फरसपाल लाया गया था, जहां कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी और कांग्रेस के दबंग नेता अजय सिंह भी मौजूद रहे.

कोरोना से थे संक्रमित

दीपक कर्मा के निधन के बाद बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, दीपक कर्मा को करीब 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गय था. कुछ दिनों बाद से उनकी हालत गंभीर रहने लगी और फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता गया. जिसके बाद उन्होंने राजधानी के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. गुरुवार तड़के 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. दीपक दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और महेंद्र कर्मा के बेटे थे. उन्हें बचाने के लिए लगातार उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. दीपक कर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शोक जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details