छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद जवान को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, कहा- "नक्सलियों से लड़ाई हम दृढ़ता से जारी रखेंगे"

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में IED ब्लास्ट के दौरान घायल जवान का निधन हो गया. आज बीजापुर के नए पुलिस लाइन में शहीद जवान को गॉर्ड ऑफ हॉनर दी गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी शहीद प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का की शहादत पर शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है.

CM Vishnudeo Sai
शहीद जवान को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 5:26 PM IST

बीजापुर में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

बीजापुर:नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में IED ब्लास्ट के दौरान घायल प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का का ईलाज के दौरान निधन हो गया. रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. आज बीजापुर के नए पुलिस लाइन में शहीद जवान को गॉर्ड ऑफ हॉनर दी गई. इस दौरान मौके पर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष कामलेश कारम भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का की शहादत पर शोक व्यक्त किया. सीएम साय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

श्री एक्का ने अपने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है. राष्ट्र और हमारा प्रदेश उनके प्रति कृतज्ञ है. हम उनकी शहादत को नमन करते हैं. नक्सलियों से लड़ाई हम दृढ़ता से जारी रखेंगे. - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

29 दिसंबर को IED ब्लास्ट में हुए थे घायल: शहीद अरविंद एक्का डीआरजी के जवान थे. 29 दिसंबर को बीजापुर के नक्सल प्रभावित गंगालूर थाना क्षेत्र में ग्राम कावड़गांव हिलोरी के पास नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट की घटना में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे. ब्लास्ट के बाद बेहतर उपचार के लिए प्रधान आरक्षक को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया था. रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में उन्हें बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हुआ.

राम वन गमन पथ योजना में भ्रष्टाचार पर होगी कार्रवाई, बिठाई जाएगी कमेटी : सीएम साय
सीएम बनने के बाद पहली बार कवर्धा दौरे पर विष्णुदेव साय, रमन सिंह भी होंगे साथ, गुड़ उद्योग का करेंगे शुभारंभ
खतरे के नीचे नौनिहालों की हो रही पढ़ाई, शिकायत के बाद भी अफसर मौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details