बीजापुर: जिले में एक आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या उसके चाचा ने कर दिया है. चाचा ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या की है. मृतक का नाम छोटू कुरसम है, जो आत्मसमर्पित नक्सली है. उसका शव गोरना व मनकेली गांव के गोरना मार्ग से मिला है. संदिग्ध आरोपी चाचा राजू कुरसम और उनके साथियों की तलाश पुलिस कर रही है. यह पूरा मामला बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या, चाचा सहित 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज
Bijapur Surrendered Naxalite Murdered बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मृतक के चाचा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. Bijapur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 24, 2023, 10:49 AM IST
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, मृतक छोटू अपने परिचित का एक्सीडेंट होने पर एम्बुलेंस लेकर मनकेली गांव जा रहा था. इसी बीच गोरना गांव के समीप छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम एवं 4 उनके अज्ञात साथियों ने एम्बुलेंस को रोककर छोटू कुरसम को अपने साथ ले गये. जिसके बाद छोटू कुरसम का हत्या कर शव को गोरना गांव के पास रोड पर फेंक दिया गया था.
कुछ महीने पहले किया था आत्मसमर्पण: मृतक छोटू कुरसम पहले नक्सल संगठन में सक्रिय था. कुछ महीने पहले ही छोटू ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. बहरहाल, थाना बीजापुर में मामले को लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. संदिग्ध आरोपी मृतक के चाचा राजू कुरसम एवं उनके साथियों का पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. आरोपियों के नक्सल संगठन से जुड़े होने के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है.