बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सभी वार्डो में मरीजों से हाल-चाल जाना. हास्पिटल में मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली. वहां उपस्थित सीएमएचओ डाॅक्टर बी आर पुजारी को अस्पताल में मरीजों की उचित देख-भाल के साथ शौचालय की स्वच्छता, साफ-सफाई, पेयजल और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जरुरी निर्देश दिए.
कलेक्टर ने अस्पताल में कार्यरत डाॅक्टर और अन्य स्टाफ से जानकारी लेते हुए दवाई और अन्य मेडिकल उपकरणों की जानकारी ली. वहीं कुछ दिन पहले सीएमएचओ को अस्पताल प्रबंधन को लेकर शिकायत मिली थी.
कलेक्टर ने मरीजों का हालचाल जाना सीएमएचओ ने लापरवाह स्टाफ को लगाई फटकार
मरीजों का कहना था कि पूर्व कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली के समय व्यवस्था ठीक थी, लेकिन उनके जाने के बाद सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई. अस्पताल में कभी दवाइयों की कमी, तो कभी डॉक्टर के देर से आने का सिलसिला जारी है. जिसके बाद सीएमएचओ ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सख्ती बरती है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ को फटकार लगाई.
पढ़ें:-कोंडगांव: कोरोना को लेकर एक्शन में पुलिस-प्रशासन, SP और कलेक्टर ने किया दौरा
कलेक्टर ने मरीजों और उनके परिजनों को मौसमी बीमारियों के बारे में अवगत कराते हुए, डॉक्टरों को बचाव के तरीके बताने के लिए कहा. साथ ही उन्हें बीमार होने पर अस्पताल आकर चिकित्सिकीय सलाह लेने को कहा. बस्तर संभाग में बारिश के दिनों में मलेरिया के प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत चिकित्सा कर्मी घर-घर जाकर मलेरिया की दवा वितरित कर रहे हैं. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत दी और बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा.