बीजापुर:जिले के शासकीय कार्यालयों को स्वच्छ- सुंदर और सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से मनवा आफिस-असल आफिस के लिए मापदंड पहले ही निर्धारित कर लिए गए थे. वर्तमान में निर्धारित मापदंडों के अलावा और मापदंडों को सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों और कार्यालय प्रमुखों को दिए गए हैं. इस संबंध में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने निर्देश जारी किया है.
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि, निर्धारित मापदंडों के मुताबिक कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का स्व-मूल्यांकन कर मनवा आफिस-असल आफिस को विकसित किया जाए. वहीं वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का परिपालन कराने के उद्देश्य से कार्यालय के मेन गेट में सैनिटाइजर, पानी और साबुन की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों और किसी काम से ऑफिस आए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सहित सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कलेक्टर के निर्देश है कि कार्यालय में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.
कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देश हैं कि, पहल का पालन प्रतिवेदन नियत तिथि तक प्रस्तुत किया जाए. साथ ही इस पर किसी भी तरह की कोताही न बरतें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किया जाना चाहिए, जिससे कि इलाके में कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से दूर रह सकें.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 900 पार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन बीजापुर के लिए अच्छी बात यह है कि कोरोना का प्रकोप यहां नहीं पहुंचा है. अभी तक बीजापुर में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. बीजापुर अभी भी कोरोना मुक्त है. वहीं प्रदेश की बात की जाए तो छ्त्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 2300 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केस की संख्या 900 है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोवि़ड अस्पताल में जारी है. जबकि 1500 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.