छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर: निर्माण कार्यों के लिए 30 लाख रुपये की मंजूरी

By

Published : Jan 6, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 1:17 PM IST

विधानसभा निर्वाचन विकास योजना के तहत कलेक्टर ने जिले में 6 निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है. कलेक्टर ने निर्माण कार्यों के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं.

Collector Office
कलेक्टर कार्यालय

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में 6 निर्माण कार्यों के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. विधानसभा निर्वाचन विकास योजना के तहत मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अनुशंसा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के आधार पर कलेक्टर ने राशि जारी की है.

निर्माण कार्यों के तहत भोपालपटनम ब्लॉक के गंगारम से पोलेम मार्ग पर 3 मीटर तक की पुलिया निर्माण का काम किया जाएगा. इसके साथ ही नल्लमपल्ली-बोरगुड़ापारा मार्ग पर डेढ़ मीटर स्पान आरसीसी का निर्माण, गली मार्ग मट्टीमरका में 2 मीटर स्पान आरसीसी पुलिया का निर्माण, कोमटपल्ली से हाईस्कूल पामगल मार्ग में डेढ़ मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण करया जाना है.

किस काम के लिए कितने की हुई स्वीकृति ?

  • भोपालपटनम ब्लाक के गंगारम से पोलेम मार्ग पर 3 मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति
  • नल्लमपल्ली-बोरगुड़ापारा मार्ग पर डेढ़ मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति
  • गली मार्ग मट्टीमरका में 2 मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 7 लाख 78 हजार रुपए की स्वीकृति
  • कोमटपल्ली से हाईस्कूल पामगल मार्ग में डेढ़ मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 2 लाख 95 हजार रुपए की स्वीकृति
  • कोमटपल्ली पुराना पारा मार्ग में डेढ़ मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 2 लाख 95 हजार रुपए की स्वीकृति
  • एर्रागुफा बस्ती मार्ग पर 3 मीटर स्पान आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख 42 हजार रुपए की स्वीकृति.

पढ़ें: जगदलपुर: बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने ली समीक्षा बैठक

निर्माण कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित

इन सभी सभी निर्माण कार्यों को योजना के मार्गदर्शिक में निहित प्रावधानों का पालन कर तय समय सीमा पर किया जाना है. इसकी जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भोपालपटनम को दिया गया हैं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details