बिलासपुर : बिलासपुर के रतनपुर महामाया मां के दरबार में नवरात्रि में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है. मां की विशेष आरती में श्रद्धालु जमकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं.
महामाया नगरी में देवी भजन की अद्भुत प्रस्तुति, देश-विदेश से भक्तों का लगा जमावड़ा
बिलासपुर के रतनपुर के महामाया दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, जहां श्रद्धालु मां की भक्ती में लीन हैं. मां के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंच रहे हैं.
भजन में डूबे युवाओं को देखकर भक्तों की भीड़ और जुट रही है और दूर-दूर से आए भक्तों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. महामाया मां की भजन मंडली जो वर्षों से लगातार मां महामाया के दरबार में घण्टों अपनी प्रस्तुति देती हैं. भजन गायकों की मानें तो उन्हें महामाया के दरबार में पहुंचकर अद्भुत अनुभूति होती है.
बता दें कि रतनपुर एक सिद्धपीठ के रूप में स्थापित धर्मस्थली है. जहां हजारों वर्ष पहले महामाया को स्थापित किया गया था. महामाया मां की माया कुछ ऐसी निराली है जहां खासकर नौ दुर्गा में ना सिर्फ छत्तीसगढ़ और अन्य प्रदेशों से बल्कि विदेश से भी यहां भक्त मां का दर्शन करने पहुंचते हैं. महामाया मां उनकी मनोकामना जरूर पूरी करती हैं.