बीजापुर: जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है. 3 करोड़ 96 लाख की लागत से निर्माणाधीन इस सड़क पर विभाग ने संबंधित ठेकेदार को डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया है.
बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक में नेशनल हाईवे 202 पर बसे देपलागांव से अटूकपल्ली गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत 9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में तय मानकों और मापदण्डों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
नहीं चलाया गया रोड रोलर
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कभी भी रोड रोलर नहीं चलाया गया. जिसकी वजह से बारिश के दिनों में सड़क के बह जाने की संभावना बनी हुई है. वहीं कई जगह पर मिट्टी के साथ पेड़ की जड़ भी बिछाई गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के नाम पर बड़े-बड़े पत्थर बिछा दिए गए हैं. रामपेटा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से उन्हें काफी खुशी हुई थी. लेकिन अब गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य देखकर विभाग से नाराज हैं.
पुल की जगह डाल रहे पाइप