छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CORONA UPDATE: बीजापुर में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2020, 1:01 PM IST

बीजापुर में कलेक्टर ने अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि कोरोना वायरस के संबंध में अगर कोई भी शख्स भ्रामक अफवाह व्हाट्सएप या अन्य किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

bijapur rumors corona order
कलेक्टर बीजापुर

बीजापुर: वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है, जिसने विश्व के कई देशों में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले लिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है.

आदेश पत्र

बीजापुर में कलेक्टर ने अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक अफवाह व्हाट्सएप या अन्य किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जाएगा, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले के भोपालपट्टनम, भैरमगढ़, आवापल्ली समेत बीजापुर के ब्लॉकों में अधिकारियों ने कड़ी नजर बनाकर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details