छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Trouble For BJP In Bemetara :बीजेपी के लिए बेमेतरा में बढ़ी मुश्किल, योगेश तिवारी ने लिया नामांकन फॉर्म

Trouble for BJP In Bemetara बेमेतरा में किसान नेता योगेश तिवारी ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है.योगेश तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉर्म भी ले लिया है.Yogesh Tiwari take nomination Form

Trouble for BJP In Bemetara
बीजेपी के लिए बेमेतरा में बढ़ी मुश्किल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:20 PM IST

बीजेपी के लिए बेमेतरा में बढ़ी मुश्किल

बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी से बेमेतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने और भारतीय जनता पार्टी संगठन में उपेक्षा से नाराज किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर बीजेपी से नामांकन लिया है. आपको बता दें कि बेमेतरा सामान्य सीट है लेकिन इस विधानसभा से बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग से उम्मीदवार उतारा है. जिसे लेकर सामान्य वर्ग में खासा नाराजगी है.

योगेश तिवारी ने समर्थकों की बुलाई बैठक :बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज योगेश तिवारी ने आगे की रणनीति बनाने के लिए अपने निवास में समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए किसान नेता भावुक हो गए.

''7 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारी से सम्मान मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी पार्टी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उपेक्षा की गई है और स्थानीय बैठक की विधिवत सूचना नहीं दी जा रही है.''योगेश तिवारी, बीजेपी नेता

Congress Candidate Filed Nomination in Ambikapur: आज डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भरेंगे नामांकन, सीएम भूपेश और कुमारी शैलजा के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन
Caste Census In Dhamtari: जातिगत जनगणना पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- अपनी जाति का पहले पता लगाए कांग्रेस
Chhattisgarh Farm Loan Waiver: छत्तीसगढ़ में किसान कर्ज माफी, कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक का चुनाव पर पड़ेगा क्या प्रभाव

समर्थकों में है नाराजगी :आपको बता दें कि 20 हजार लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देखकर पार्टी के बड़े नेताओं के सामने बीजेपी की सदस्यता ली थी. नेताओं ने योगेश तिवारी को जिताऊ उम्मीदवार कहते हुए टिकट का भरोसा दिलाया था. लेकिन टिकट न मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. कार्यकर्ताओं की सहमति पर किसान नेता ने नामांकन फॉर्म लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि घोषित प्रत्याशी को लेकर बीजेपी क्या रुख अपनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details