बेमेतरा: बीती रात नांदघाट क्षेत्र में आई तेज आंधी ने ग्राम बदनारा और चमारी में तबाही मचाकर रख दी है. लगभग 5 मिनट तक चली आंधी-तूफान ने बिजली के पोल, वर्षों पुराने पेड़ और घर की छप्पर को उखाड़ फेंका है. फिलहाल गांव में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है, जिससे लोगों को खासी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बेमेतरा: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बिजली के पोल सहित टूटे पेड़
बेमेतरा जिले के नांदघाट क्षेत्र में आए आंधी-तूफान ने तबाही मचाकर रख दी है. लगभग पांच मिनट तक चली आंधी में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं.
आंधी ने मचाई तबाही
बता दें कि आंधी से बिजली के पोल और तार को खासा नुकसान पहुंचा है. सड़क किनारे खम्भे टूटे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि अचानक मौसम में आए बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी में बने द्रोणिका दबाव का है.
घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ एसडीएम ने नायब तहसीलदार नांदघाट को मौके पर जांच के लिए भेजा है. वहीं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अधिकारियों को प्रभावितों को राहत के लिए मामले बनाने के निर्देश दिए हैं.