बेमेतरा: कंडरका चौकी के भालेसर गांव में तीन महिलाओं को बच्चा चोर समझकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के मुताबिक सूने घर में तीनों महिलाएं भीख मांगने के लिए पहुंची थी. महिलाएं जब घर पहुंची, तब बच्चे खेल रहे थे. उन्हें देखकर वे भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. ग्रामीणों ने महिलाओं की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी.
ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई पढ़ें: जशपुर: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाया बच्चा चोरी का केस
बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी महिला की पिटाई
कंडरका चौकी की पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर भालेसर गांव पहुंची. पुलिस महिलाओं को कंडरका चौकी ले आई. ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर से कंडरका चौकी पहुंचे. ग्रामीण महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कहने लगे. चौकी प्रभारी ने भीख मांगने आई महिलाओं से कड़ी पूछताछ की. उनके गांव का पता किया.
कंडरका चौकी पहुंचे ग्रामीण पढ़ें: बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त महिला की पिटाई
भीख मांगकर करती हैं गुजर बसर
कंडरका पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं से संबंधित थाने में बातचीत की गई. तब पता चला कि ये भीख मांगने वाली महिलाएं हैं. जो गांव-गांव और गली-गली घूमकर भीख मांगती हैं. भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं.
बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई पुलिस ने मामला सुलझाया
कंडरका चौकी प्रभारी आनंद कुमार कोमरा ने ईटीवी भारत को बताया कि ग्रामीणों ने महिलाओं से मारपीट की है. तीनों महिलाओं को पुलिस चौकी ले आई है. उनके संबंधित थानों में बातचीत की गई. तीनों महिलाएं पाटन के पर्रा गांव की रहने वाली हैं. जो गांव-गांव में मांगकर अपना गुजारा करती हैं. ये महिलाएं बच्चा चोर नही हैं. इसके बाद ग्रामीण वहां से गए.
ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर से कंडरका चौकी पहुंचे