बेमेतरा: संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर है. स्वास्थ्यकर्मी रोज नया तरीका अपनाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर धरना प्रदर्शन किया. उन्होने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए मिले प्रशस्तिपत्र को वापस करने की बात कही हैं. जिले के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल के गांधी भवन के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां जिला संघ के प्रवक्ता गोपिका जायसवाल मैदा का चीला बनाकर धरना स्थल पर पहुंचे. जिस पर टोमेटो कैचेप से NHM संघ नियमितिकरण लिखकर चीला खाया गया. बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्यकर्मियों ने कैंडल जलाकर और मुंडन होकर प्रदर्शन किया था.
जिला इकाई संघ के अध्यक्ष पूरन दास, उपाध्यक्ष संजय तिवारी औप प्रवक्ता गोपिका जायसवाल ने बताया की वे पिछले 9 दिनों ने लगातार अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. वहीं सरकार घोषणा पत्र में मांग का उल्लेख होने पर भी इसपर विचार नहीं कर रही है. जो पूरी तरह से गलत है. प्रदर्शनकार्यों ने मांगों को तुरंत पूरा नहीं कर पाने की स्थिति में लिखित आश्वासन देने की मांग की हैं, ताकि वे अपने काम पर वापस लौट जाए.
पढ़ें-बेमेतरा: नियमितीकरण की मांग पर अड़े संविदा कर्मचारी, प्रशासन के नोटिस का नहीं हुआ असर