छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा में 17 हजार से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : May 18, 2021, 3:22 PM IST

बेमेतरा में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिले में वर्तमान में 1,626 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज हैं. इसके बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार 966 हो गई है. जिसमें 17 हजार 128 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं

lockdown in bemetara
बेमेतरा में लॉकडाउन

बेमेतरा:बेमेतरा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है. पहले लगाए गए लॉकडाउन की अपेक्षा इस बार लगभग सभी दुकानों को निर्धारित समय (सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे) तक संचालित करने की अनुमति दी गई है. जारी आदेश के अनुसार जिले में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. रविवार केवल मेडिकल और स्वास्थ्यगत सेवाएं ही चालू रहेंगी.

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बेमेतरा में अबतक 18 हजार 966 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. इसमें 17 हजार 128 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 1,626 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. बेमेतरा में अबतक 212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना टीकाकरण का काम जारी है. अबतक 1 लाख 26 हजार 333 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 335 नए कोरोना मरीज

लॉकडाउन के दौरान ये सेवाएं रहेंगी बंद

  • शराब दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी
  • सभी धार्मिक, पर्यटन, स्कूल, कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे
  • रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंधित रहेंगे
  • पान दुकानें बंद रहेंगी
  • थोक मंडियों में आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध

अनलाॅक की तरफ बढ़ता नारायणपुर, शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन

रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरानविवाह, अंत्योष्टि, गृह प्रवेश, दशगात्र, अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों में केवल 10 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है. जारी आदेश में रविवार को अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. दीगर राज्य या दीगर जिले से आवाजाही को लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. टिकट या परीक्षा प्रवेश पत्र को ई-पास की जगह उपयोग किया जा सकता है. मीडियाकर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है. शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. कलेक्टर ने जिलेवासियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है, साथ ही आदेश का उलंघन करने वालों पर कार्र्वाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details