बेमेतरा: जिले के दर्जन भर से ज्यादा सरकारी कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इनमें पुराना अस्पताल भवन कार्यालय, तहसील कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, नवागढ़ का तहसील कार्यालय और साजा के तहसील कार्यालय में आज भी पानी और प्रसाधन की सुविधाएं नहीं हैं.
बेमेतरा: स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाली सरकार के अपने ही कार्यालय में नहीं है प्रसाधन
एक ओर शासन लोगों को स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ा रहा है. दूसरी ओर मूलभत सुविधाएं नहीं होने से शासकीय कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
एक ओर शासन लोगों को स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ा रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में सरकारी कार्यालयों की स्थिति पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. मूलभत सुविधाएं नहीं होने से शासकीय कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन
जिला निर्माण के 6 साल भी यहां के सरकारी दफ्तरों में मूलभूत सुविधाएं नहीं है. हालांकि, कलेक्टर महादेव कावरे ने मामले में जांच के बाद जल्द ही सुविधा मुहैया कराने की बात कही है.