छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सूखा राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाली शिक्षिका निलंबित

बेमेतरा में सूखा राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाली टीचर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने कार्रवाई की है और तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है.

By

Published : Apr 21, 2020, 11:00 PM IST

बीईओ ने टीचर को किया निलंबित

बेमेतरा:लॉकडाउन में सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के सूखा राशन को बच्चों के घर तक पहुंचाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया, जिसके बाद से सभी जिलों में इस दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है. वहीं बेमेतरा में सूखा राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाली टीचर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने कार्रवाई की है और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बता दें कि ग्राम खुरसबोड (कन्हेरा) साजा में सूखा राशन यानी चावल और दाल बांटने को लेकर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद बीईओ ने मौके पर जाकर जांच की, तो शिकायत सही पाई गई.

बीईओ ने टीचर को किया निलंबित

बीईओ के प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने सहायक शिक्षिका केशर ठाकुर (एल बी) (प्रभारी प्रधान पाठिका) को सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी साजा नियत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details