बेमेतराः जिले के शिवनाथ, खारुन और हांफ नदी में लगातार रेत और मुरुम का अवैध उत्खनन जारी है, जिससे नदी खोखली होती जा रही है. इसे लेकर खनिज विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.
नदियों में हो रहा अवैध उत्खनन, खनिज विभाग पर गंभीर आरोप आरोप है कि खनिज विभाग के संरक्षण में ईंट भट्ठे का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. दोषियों पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं.
जिले में 24 चिमनी भट्ठे ही वैध
बता दें कि जिले में 24 चिमनी ईंट भट्ठे ही वैध रूप से संचालित हैं, जिसमें बेरला ब्लॉक में 21, साजा ब्लॉक में 1 और नवागढ़ ब्लॉक में 2 भट्ठे ऐसे हैं जो नांदघाट में संचालित हैं. बाकी सारे भट्ठे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं.
जलस्तर गिर रहा नीचे
शिवनाथ, खारुन और हांफ नदी में लगातार चोरी छिपे अवैध रेत और मुरुम उत्खनन के कारण नदी खोखली होती जा रही है. इसके कारण जलस्तर भी लगतार नीचे गिरता जा रहा है.
निरीक्षण के लिए दिया निर्देश
खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू का कहना है कि समय-समय पर अवैध रेत के अवैध कारोबार की शिकायत मिलती रहती है, जिस पर कार्रवाई भी की जाती है. उन्होंने कहा कि खनिज इंस्पेक्टर को निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है.